बड़वानी / नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई ने नगर के राजघाट रोड स्थित नर्मदा भवन परिसर में बैठक रखी।बैठक का शुभारंभ मां नर्मदा की आरती से किया गया साथ ही संगीतमय नर्मदा अष्टक का पाठ भी किया गया। समाज अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि 11 एवं 12 जनवरी को इंदौर महापौर और नार्मदीय गौरव पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में नार्मदीय ब्राह्मण समाज समागम लालबाग परिसर में होने जा रहा है। इसकी थीम संस्कृति और प्रगति का समागम रखी गई है। इसमें देश विदेश में निवासरत समाज के लोगों की एकजुटता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा आपसी सहभागिता से समाज को प्रगतिशीलता के पथ पर अग्रसर करने के उद्देश्य से ये समागम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बड़वानी इकाई के समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में समागम में शामिल की अपील की है। कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए इंदौर समागम समिति सदस्य पुरुषोतम जोशी, दीपक शर्मा, संजय शर्मा व अन्य सदस्य भी आए। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी। बैठक में नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई समाज अध्यक्ष अमित उपाध्याय,महिला अध्यक्ष सुनीता उपाध्याय,युवा अध्यक्ष विपुल चतुर्वेदी,युवा उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा सहित समाज जन ओर पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।बैठक के बाद सहभोज का भी आयोजन हुआ।
