बड़वानी /  विश्व प्रसिद्ध जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ बावनगजा जी का वार्षिक मेला माघ कृष्ण चतुर्दशी जो की आगामी 28 जनवरी को है इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व है और इस सिद्ध क्षेत्र पर विश्व की सबसे प्रथम सबसे बड़ी 84 फिट उत्तुंग प्रतिमा विराजित है का वार्षिक मेले का आयोजन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी पर 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा जिसमें विभिन्न धार्मिक ,साहित्यिक और संस्कृतिक गरिमा मई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दिनांक 27 जनवरी को मंडल विधान का आयोजन ,पूजन,शास्त्र प्रवचन और निमाड़ अंचल महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद दोशी बाकानेर ने बताया कि इस महोत्सव के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने समिति का गठन किया गया है जिनको पृथक पृथक कार्यभार सौंपा गया है ,जिसमें मेले का संयोजक मनोज जैन अंजड़,सुरेश गंगवाल सिंघाना और संजय जैन धामनोद को बनाया गया है तथा विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है जिसमें कलश आवंटन समिति पूरे निमाड़ मालवा में कलश आवंटित करेगी,साथ ही पूजन समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,पूजन,द्रव्य,भोजन,स्वागत,प्रचार प्रसार  और अन्य समिति का गठन कर विभिन्न संयोजक बनाए गए है जो कि अपना कार्य संभालेंगे ,28 तारीख को तलहटी स्थित  कार्यालय के पास से भव्य शोभा यात्रा बड़े बाबा तक निकाली जाएगी जहां भगवान के अभिषेक,शांतिधारा,निर्वाण लाडू चढ़ा कर पधारे मुनिसंघ या विद्वानों के द्वारा धर्म सभा को संबोधित किया जाएगा ।

इस संपूर्ण कार्यक्रम में अपना सानिध्य और आशीर्वाद प्रदान करने हेतु ट्रस्ट कमेटी का प्रतिनिधि मंडल इंदौर में विराजित आचार्य शिरोमणि विद्या सागर जी के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी को श्रीफल भेंट कर निमंत्रण देंगे ।

इस वार्षिक मेले में सम्पूर्ण निमाड़ ,मालवा, मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र और देश भर से भक्तों के आने की संभावना है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *