बड़वानी / आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी में स्थित चिकित्सालय को पुनः प्रारंभ किया गया है। संस्था के आशा चिकित्सालय के संचालक एवं आशा इंस्टीट्युट आॅफ नर्सिंग के डायरेक्टर डाॅ. जगदीश चन्द्र यादव ने बताया कि आमजन को मानक दर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय की सेवाऐं आरंभ की गई है। तथा मरीजों को सही उपचार देने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. प्रकाश यादव इस चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से ओपीडी में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेंगे । उन्होने बताया कि अन्य सेवाभावी चिकित्सक भी आशा चिकित्सालय में सेवा देने के लिए जुड़ रहे हैं।
डाॅ. यादव ने बताया कि विगत दो वर्षों से चिकित्सालय का नवीनीकरण कार्य करवाया जा रहा था । जिसके कारण अब इस चिकित्सालय में सुसज्जित चिकित्सालय, आॅपरेशन थियेटर, आईसीयू, एनआईसीयू की सुविधाओं के साथ चैबीस घन्टे एम्बुलेंस सेवा एवं मेडिकल स्टोर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
