बड़वानी / पिछड़ी बस्ती के बच्चों के बीच समाजसेवी लोकेश पहाड़िया ने मनाई मकर संक्रांति। इस पर्व पर बच्चों को तिल के लड्डू , पतंग वितरित कर, स्वयं बच्चों के साथ उड़ाई पतंग।
सेवा भारती के द्वारा निर्मल पावन भावना और सभी के सुख की कामना से कार्य करने वाले सेवा भारती के साथ जुड़ना एक गर्व का पल है। शिक्षा ,संस्कार, सामाजिक समरसता एवं उपेक्षित वंचित वर्ग के बीच स्वाभिमान के भाव को उदय करने के महान उद्देश्यों को पाने में संलग्न सेवा भारती के कामों को कोटि-कोटि धन्यवाद।
सेवा बस्तियों में जो की सामान्यतः कच्ची, एवं पिछड़ी व उपेक्षित बस्तियों के नाम से पुकारते हैं। सेवा भारती के विविध प्रकल्प संचालित किया जा रहे हैं । सेवा भारती भूकंप, तूफ़ान, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में सहयोग से जो कार्य संपन्न हो रहे हैं उन्हें ईश्वरीय कार्य ही कहा जा सकता है। नवलपुर के संस्कार केंद्र में मकर संक्रांति के कार्यक्रम में सृजन अभियान की जानकारी ASI रेखा यादव द्वारा दी गई। डिम ब्युटी पार्लर के कृष्णा श्रीवास के द्वारा बस्ती के बच्चो की नि:शुल्क बाल काटकर कंटीगं की गई। सेवा भारती जिला योजना प्रमुख श्री कैशव जी भाई साहब, शहर के युवा समाजसेवी डॉक्टर चक्रेश पहाड़िया, श्रीमती अनीता चोयल,आशा दीदी बस्ती के बालक बालिकाएं उपस्थित थे।
