बड़वानी / ज्ञात हो कि रॉयल टाऊन और नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी के बीच रास्ते का विवाद पुराना है पहले भी नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी द्वारा रॉयल टाऊन कॉलोनी रहवासियों को पैदल और मोटरसाइकिल हेतु रास्ता प्रदान किया था लेकिन वे बार बार 4 पहिया वाहनों के लिए रास्ते की मांग पर अड़े रहे और जेसीबी से नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी की बाउंड्री वाल को गलत तरीके से तोड़कर रास्ता बना लिया था जिसे कॉलोनीवासियों ने सुरक्षा की दृष्टि से बंद करवा दिया गया था । भौगोलिक दृष्टि से नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी रॉयल टाऊन से 15 फिट की ऊंचाई पर है और उसे खोदकर रास्ता देने में 4 प्लॉट मालिकों के प्लॉट गड्ढे में चले जाएंगे साथ ही दोनों कॉलोनी के बीच पहले से 40 फिट का शासकीय  रास्ता है जो कि सभी मुख्य रास्तों से जुड़ा हुआ है उस पर कालोनाइजरों द्वारा अतिक्रमण कर छोटा कर दिया गया है । नगरपालिका द्वारा उस और ध्यान न देकर रॉयल टाऊन कॉलोनी को नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी से रास्ता दिलाने में ज्यादा रुचि दिखाई जा रही है । जबकि कॉलोनी को जोड़ने वाले रास्ते पर ढलान होने से दुर्घटना का भय हमेशा बना रहेगा एवं रोड को चौड़ा करने पर ट्रैक्टर, ट्रक और अन्य बड़े वाहन सीधे निकलने लगेंगे और चोरी और अन्य वारदातों को अंजाम देने वालो को भी भागने में आसानी होगी जिससे कॉलोनी की सुरक्षा को भी खतरा होगा और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष कोर्ट में गए थे।और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी 31/07/24 को आदेश पारित किया गया जिसमें रॉयल टाऊन कॉलोनी और अन्य कॉलोनीवासियों को पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता देने और चार पहियां वाहनों के लिए दूसरे रास्ते का प्रयोग करने का फैसला दिया गया । लेकिन नगरपालिका और रॉयल टाऊन कॉलोनी की मिलीभगत से वह 10 फिट के रास्ते का निर्माण कर रहे थे जिसे नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनीवासियों द्वारा रुकवाया गया एवं न्यायालय के आदेश अनुसार पैदल और दो पहिया वाहन हेतु 5 से 6 फिट के रास्ते का निर्माण करने हेतु कहा गया है और बीच में पोल लगाया जाए जिससे चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर आदि वाहन न निकल पाए । कॉलोनीवासियो ने बताया कि रॉयल टाऊन कॉलोनीवासी उच्च न्यायालय के फैसले को न मानते हुए बार बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत डाल रहे है जो कि गलत है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *