बड़वानी / 27-28 जनवरी माघ कृष्ण त्रयोदशी और चतुर्दशी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक और मस्तकाभिषेक के अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री विप्रणत सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा,इस अवसर पर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा ट्रस्ट द्वारा इतिहास में पहली बार महिला सम्मान समारोह और ब्राह्मी सुंदरी संस्कार अलंकरण समारोह आयोजित किया गया है ,इस महिला सम्मेलन हेतु ट्रस्ट कमेटी ने एक मात्र महिला ट्रस्टी बरखा बडजात्या को संयोजक मनोनीत किया है ,बरखा बडजात्या ने बताया कि निमाड़ अंचल महिला मंडल की अध्यक्ष सोनल गंगवाल के नेतृत्व में निमाड़ अंचल महिला मंडल के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा , बरखा बड़जात्या ने आगे बताया कि भगवान आदिनाथ ने सबसे पहले महिला समाज पर महती अनुकम्पा की और सबसे पहले अपनी दोनों बेटियों ब्राह्मी और सुंदरी को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर अंक अक्षर और शिल्प कला सिखलाई और सर्व प्रथम भगवान आदिनाथ ने ही महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देकर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया और प्रेरक बने ,और सभी पर कृपा करी, उसी प्रेरणा के साथ दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा ट्रस्ट कमेटी द्वारा वार्षिक मेले और मस्तकाभिषेक के अवसर पर इतिहास में पहली बार जैन समाज की समाज सेवी महिला शक्ति और संगठन को अपने मंच पर सम्मानित करेगा ये आयोजन 27 जनवरी को दोपहर 1, बजे बावनगजा सिद्ध क्षेत्र पर आयोजित किया जाएगा और ब्राह्मी सुंदरी अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा जिसमें देश प्रदेश की समाज सेवी महिलाएं और समाज सेवी संस्थाएं और संगठन सम्मिलित होंगे इस कार्यक्रम में पश्चिमी निमाड़,पूर्वी निमाड़, मालवा,और देश,प्रदेश से शामिल होंगे और ये अनूठा कार्यक्रम बावनगजा ट्रस्ट के इतिहास में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है ।
ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी बाकानेर ने बताया कि इस वार्षिक मेले और सम्मेलन में आचार्य श्री विप्रणत सागर जी अपना मंगल सानिध्य और आशीर्वाद प्रदान करेंगे साथ ही साधर्मी लोगों से अपील की है कि इस महोत्सव में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाए,ट्रस्ट कमेटी द्वारा यात्रियों के लिए आवास और भोजन व्यवस्था क्षेत्र पर रखी गई है ।
निमाड़ अंचल महिला मंडल अध्यक्ष सोनल गंगवाल ने बताया कि 27 तारीख को दोपहर के सत्र में महिला सम्मान समारोह एवं ब्राह्मी सुंदरी अलंकरण समारोह रखा गया है एवं रात्रि में ही निमाड़ अंचल महिला मंडल रंगा रंग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट कमेटी के मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की
