बड़वानी / पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित सृजन अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार, थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक शिविर आयोजित कर बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दिशा में, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान, एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री महेश सुनैया के निर्देशन में थाना सिलावद पुलिस द्वारा नियमित रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में, दिनांक 25.01.2025 को थाना सिलावद पुलिस ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पखालिया में बालिकाओं को जागरूक किया। शिविर में बालिकाओं को गुड टच और बैड टच, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, और महिला संबंधित अन्य हिंसाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, इन समस्याओं से बचाव के उपाय और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक वीरबहादुर सिंह चौहान, उप निरीक्षक रमेश चंद चौहान, और मप्र आर 365 भगवती चौहान की विशेष भूमिका रही।
सृजन अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाना है, ताकि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध का सामना करते समय आत्मविश्वास से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
