बडवानी / पुलिस थाना बडवानी पर दिनांक 23.01.2025 को सुचनाकर्ता दिपाली पिता राजेश अलावे निवासी ग्राम सोंदुल ने सुचना दिया की वह चौकसी वाला जेवर्ल्स शोरुम बडवानी पर सेल्स मैनेजर का काम करती है दिनांक 21.01.2025 के दिन करीबन 11.15 बजे मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिस पर बातचीत करने पर उसने अपना नाम डाँ. जैन मां रेवा होस्पीटल बडवानी का होना बताया और कहा की उसे एक सोने का सिक्का 10 ग्राम वजन का खरीदना है एवं डिलेवरी माँ रेवा हास्पीटल बड़वानी पर करना है तो उसने कर्मचारी चेनसिंह के हाथों सोने का सिक्का 10 ग्राम वजन का मां रेवा हास्पीटल बड़वानी पर डाँ. जैन को डिलेवरी देने व पेमेन्ट लेकर आने के लिए दे दिया । करीबन आंधे घंटे बाद चेनसिंह ने फोन कर बताया कि, वह मां रेवा हास्पीटल बड़वानी पार्किग मे पहुंचा जहाँ उसे एक व्यक्ति जो फार्मल ड्रेस पेन्ट शर्ट पहने मिला जिसने बोला की मैं डाँ.जैन हुँ मैनें एक गोल्ड का सिक्का मंगवाया था सिक्का मुझे यही दे दो और नागोर मेडिकल पर नेहा व मनोज बैठे है उनसे पेमेन्ट ले लेना तब उसने सोने का सिक्का उक्त व्यक्ति को दे दिया उसके वह नागोर मेडिकल जिला अस्पताल बडवानी के सामने पहुंचा तो वहां पर मनोज व नेहा के बारे में पुछा तो पता चला की इस नाम का यहाँ कोई व्यक्ति काम नही करता है चैनसिंह वापस माँ रेवा हास्पीटल बडवानी पहुंचा तो वह व्यक्ति नही मिला किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी कर सोने का सिक्का ले लिया है सुचना पर अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

मामले का खुलाशा – घटना को गंभीरता से लेते हुऐ पुलिस अधीक्षक  श्री जगदीश डावर ने घटना कारीत करने वाले आरोपीयों को शिघ्र गिरफ्तार हेतु उचित दिशा निर्देश दिये है, पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  अनिल पाटीदार, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे निरी. दिनेशसिंह कुशवाह ने घटना का खुलाशा करने हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया । टीम के द्वारा सतत प्रयास करते हुए तकनिकी व वैज्ञानिक तरिके से अपराध का बारिकी से अनुसंधान किया गया अनुसंधान के दौरान घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति उक्त अपराध करते दिखाई दिया बाद पुलिस टीम के व्दारा उक्त संदिग्ध व्यक्ती का सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पिछा करते आरोपी एक ग्रे कलर की शिफ्त कार में बैठकर भागता दिखाई दिया अन्य स्थानों से फुटेज प्राप्त कर गाडी के नम्बर डीएल-5-सीटी 0972 ज्ञात हुआ जिसके अनुसार पुलिस टीम ने दिल्ली पहुँचकर उक्त वाहन की तलाश कर वाहन पर निगरानी रखी काफी समय बाद फुटेज में दिखाई देने वाला संदिग्ध व्यक्ति कार में बैठते दिखाई दिया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ की गई जिसने दिनांक 21.01.2025 को बडवानी के चौकसी वाला ज्वेलर्स से नकली डाक्टर बन 10 ग्राम सोने का सिक्का धोखाधडी कर ले जाना बताया एवं इसी प्रकार से दिनांक 29.12.2024 को राधे श्री ज्वेलर्स धार से भी 10 ग्राम सोने का सिक्का ले जाना बताया । आरोपी के कब्जे से 02 सोने के सिक्के किमती 1 लाख 70 हजार 196 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया की बडवानी शहर व आसपास मे हो रही चोरी की वारदातो को रोकने के लिये बडवानी पुलिस के व्दारा सतत प्रयास किये जा रहे है, जिसमें पुलिस को उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हो रही है ।

विशेष भूमिका– निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नौज,प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 229 जगधोदसिंह, प्रआर 29 दीपक डोडियार, प्रआर 410 रजनीश वर्मा, प्रआर 407 संदेश, आर लालसिंह, आर 678  दिनेश, आर 09 सरदार, सायबर टीम से उनि रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आर. अरूण, आर. अर्जुन, आर मडिया डावर का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *