बड़वानी / ग्राम बगूद में 2 फरवरी को तीन परगणा क्षत्रिय कुमावत (मारू) समाज को एकजुट बनाए रखने के लिए बागड़ी परिवार ने नि:शुल्क 30वां सामूहिक विवाह समारोह कराया । इस साल बसंत पंचमी पर नि:शुल्क 30वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिन्हें आशीर्वाद देकर बधाई दी ।सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुबह बारातियों के लिए नाश्ते में पोहे जलेबी की व्यवस्था की गई एवं कुमावत (मारू) समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया । वहीं 10वी 12 वी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया जिसमें प्राची संतोष कुमावत तलुन 10वी में 78.40% , अंशिका महेंद्र डाबी तलवाड़ा डेब 90.20%, वेदांती कालूराम गोले तलवाड़ा डेब 89.80% प्राप्त किए । वहीं 12 वी में तनीषा चंद्रशेखर कुमावत मेहगांव डेब ने 84.60%,सौम्या सुभाष मंडोरे मेहगांव डेब 85.40% मिताली कमल कुमावत एकलरा 91% प्राप्त किए
इस तीन परगणा सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए ग्राम बगूद में बागड़ी परिवार के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कुमावत (मारू) समाज सहित बगूद के ग्रामीणों ने अपना अपना योगदान दिया है । वही ग्राम बगूद के युवा साथियों ने भी सफलतापूर्वक सामूहिक विवाह सम्मेलन को पूर्ण करने में कार्य किया और आज समाज ने संदेश दिया कि जहां समाज और देश में नारी का सम्मान होता है वही सभ्य है
