बड़वानी / नर्मदा जयंती उत्सव के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के मद्देनजर नवागत कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने आज राजघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने संबंधित विभागों को नर्मदा जयंती उत्सव के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों की स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।
नर्मदा जयंती उत्सव के दौरान प्रशासन की ओर से अपील की गई कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सहयोग करें, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके l
