बड़वानी /नगर के ख्यातनाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 4 दीनी अमृत महोत्सव करवाया जा रहा हैं ।

अमृत महोत्सव के समापन दिवस पर नानी बाई को मायरो कथा के दौरान श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज का आगमन हुआ वहीं महाराज जी को 1 क्विंटल 1 किलो मिठाई आगरा के पैठा से सांवरिया मंदिर की मंगला मंडल समिति द्वारा तुलादान किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के ओम प्रकाश फडणवीस,संतोष भावसार,महेश जोशी,पुरुषोत्तम मुकाती,संतोष पोरवाड़,सालिकराम सराफ,योगेश सराफ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वही समापन पर दक्षिण भारत से आये पंडितो द्वारा यजमान बालकृष्ण गुप्ता सपत्नीक द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति करवाई गई।
