बड़वानी / पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 73 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
उपराष्ट्रपति केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भी मुलाकात
श्री पटेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं, विशेषकर किसानों की चुनौतियों और फसलों के उचित मूल्य को लेकर चर्चा की।केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार छोटे और सीमांत किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बड़वानी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित नई सड़कों की स्वीकृति जल्द करवाने का भरोसा दिलाया। मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाना है।
