बड़वानी /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 04 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, उनके विदाई समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सुरेखा जमरे सीएमएचओ, डॉ. अनिता सिंगारे सिविल सर्जन, श्री जगदीषचन्द्रजी वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ उपस्थित हुये।

डॉ. जयप्रकाष पण्डित, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री मोईज हुसैन सैफी, लेखापाल, श्री सखाराम बामनिया कैम्प कार्डिनेटर के पद से 31/01/2025 को सेवानिवृत्त हुए। विशेष अतिथि के रूप में समारोह में स्वास्थ्य विभाग से पुर्व में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी श्री शौकतउल्लह खान, श्री गोविन्द सुलेखे, श्री के.एल. सवनेर, श्री रमेश भावसार, श्री रमेष सोनाने, श्री मयाराम गंगवाल, श्री संतोष सेन, श्री एन.के. वर्मा, श्री दामोदर शर्मा एवं मंजुला भट उपस्थित रहे। सभी का सम्मान शॉल-श्रीफल प्रदान कर किया गया। जिला कोषालय अधिकारी जगदीशचन्द्रजी वर्मा द्वारा विगत वर्ष सेवानिवृत्त हुए श्री देवराम मालाकार, सहायक ग्रेड-03 के पेंशन प्रकरण का निराकारण कर समारोह में ही पी.पी.ओ प्रदान किया गया। सभी उपस्थित पेंशनर्स  एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *