बड़वानी / दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) गजेन्द्रसिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिठाइयाँ बाँटकर व आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के साथ विजय उत्सव मनाया।

इस अवसर पर सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय “राष्ट्र प्रथम” की भावना और “विकसित भारत” के संकल्प की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। जनता का यह अपार समर्थन इस बात का प्रतीक है कि भारत विश्वगुरु बनने के अपने संकल्प की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मूलमंत्र पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रसेवा के प्रति सतत समर्पित है। यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य और संकल्पबद्ध जनमानस की विजय है।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता, नगर पालिका बड़वानी के पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को राष्ट्रहित में अभूतपूर्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *