बड़वानी/बड़वानी में सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन बड़वानी द्वारा प्रतिवर्ष 16 फरवरी को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह आयोजन शहीद भीमा नायक महाविद्यालय, बड़वानी में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर की विशेषज्ञ टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच, उपचार और परामर्श की सुविधा दी जाएगी।

इस स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल जागरूकता, जाँच एवं उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विशेष जांच की जाएगी, वहीं टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी.बी. रोगियों को पोषण आहार वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदायिनी रक्त सहायता प्राप्त हो सके। इस शिविर में बाल एवं वयस्क हृदय रोग, मधुमेह, हड्डी रोग, नाक-कान-गला, दंत रोग, स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर, कैंसर रेडिएशन थेरेपी विशेषज्ञ परामर्श सहित कई बीमारियों की निःशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा।

इस महाअभियान की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह होगी कि संस्थान और अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर के संयुक्त सहयोग से 100 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बड़वानी से इंदौर भेजा जाएगा। यह पहल उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आँखों का इलाज नहीं करवा पा रहे थे। यह सेवा दिवस समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

संस्थान अध्यक्ष श्रीमती बसंती पटेल ने कहा इस विशाल आयोजन में प्रदेश और जिले के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और खरगोन बड़वानी के हजारों नागरिक , माता बहने उपस्थित रहेंगे।  सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान समाजसेवा के अपने संकल्प को और अधिक सशक्त बनाते हुए इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सहायता को हर जरूरतमंद तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *