बड़वानी  / नेहरू युवा केंद्र बड़वानी  द्वारा, बडवानी में आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने देश के कई ज्वलंत मुद्दो, पेयजल, स्वच्छ, स्वच्छता, पंचायतीराज जैसे मुद्दो पर अपने विचार व्यक्त किये । वही  क्या होना चाहिये, क्यो नही हो रहा है आदि मुद्दो पर भी वाद – विवाद के माध्यम से निष्कर्ष तक पहुंचने का प्रयास किया ।

      नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक  नितेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में संसद की भाँति पक्ष-विपक्ष में गहन मुद्दों पर चर्चा हुई।जिसमें पेयजल  एवं स्वच्छता,महिला बाल-विकास ,ग्रामीण पंचायतराज विकास आदि मंत्रालय बच्चों को सौपें गए और फिर सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर बात की गई।

कार्यक्रम में पिरामल फॉउंडेश कोऑर्डिनेटर  रियाज मीर,  समाज सेवी  रोबिन , अधीक्षक  सुमित कमल, स्व सहायता समूह की श्रीमती हेमंती बरफा, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  कोरस गेहलोत ,पवन ,माया ,शिवानी (एनवाईसी),  के आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

      इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने युवाओ को बताया कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा मंच है जहां पर युवा अपनी प्रतिभा को उभार सकते है एवं सामाजिक सरोकार सहित राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है। इस दिशा में युवा संसद का मंचन बहुत उपयोगी होता है। इसका उद्देष्य युवा, विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराना तथा उसमें उनकी रुचि उत्पन्न करना है । जिससे वे जागरूक नागरिक के रूप में देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे सके।

      इस दौरान  रियाज मीर ने जल शक्ति अभियान के उद्देश्यो को बताते हुये युवाओं से आव्हान किया कि इस अभियान का उद्देश्य वे ग्राम – ग्राम तक पहुंचाये । जिससे जल संरक्षण में सभी अपना योगदान दे सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *