बडवानी / जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर एवम जिला पंचायत सीईओ काजल जावला के निर्देशन में एवम मध्यान्ह भोजन प्रभारी जयमाला पटेल के मार्गदर्शन में चल रही सरस्वती प्रसादम योजना के अंतर्गत लायंस क्लब बड़वानी द्वारा आदिवासी अंचल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के 200 स्कूली बच्चो को खिचड़ी के साथ स्वादिष्ट जलेबी वितरण की गई ।
लायंस क्लब अध्यक्ष सचिन शर्मा ,प्रधान पाठक अनिल जोशी ने बताया कि बच्चों ने भोजन के पूर्व मंत्रोचार किया उसके पश्चात बहुत ही उत्साह के साथ भोजन किया । बडगांव में प्री प्रायमरी के नन्हे मून्हे बच्चो को भी जलेबी खिलाई गई ।

लायंस क्लब बड़वानी द्वारा बड़गांव स्कूल में प्रति माह के दो गुरुवार को निरन्तर बच्चो को तिथि भोजन कराया जा रहा है।
लायंस क्लब बड़वानी द्वारा नगर में गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई केंद्र का संचालन भी किया जा रहा है। अन्य सामाजिक कार्य किये जा रहे है। सरस्वती प्रसादम योजना में बच्चों को प्रति सप्ताह पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। भोजन वितरण में शिक्षक अशफाक सेख, मनोज केशरी, भीम सिंह अलावा,रामकिशन पंवार, रेखा बामनिया, दुर्गा चौहान ,रजनी परगिर ,जागृति परिहार आदि उपस्थित रहे।
