बड़वानी / यह एक सुखद बयार है की जिला प्रशासन की अगुवाई में समाज के वंचित वर्ग विशेष कर निराश्रित मनोरोगियों के लिए सामुदायिक पहल स्नेह सरोकार अभियान से अब युवा भी जुड़ने लगे हैं । उक्त बातें कलेक्टर तथा आशाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुश्री गुंचा सनोबर ने बड़वानी नगर के समाजसेवी एवं शिक्षक दंपति श्री भरत पुरोहित एवं श्रीमती रचना पुरोहित की उपस्थिति में उनकी सुपुत्री सुश्री अक्षिता पुरोहित के द्वारा आशाग्राम ट्रस्ट में चौकसी वाला ज्वेलर्स के समन्वय से संचालित निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय गृह को एक लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान करने के दौरान कही। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि आशा आश्रय का संचालन एकल स्वरूप से बृहद होकर सभी के साझा प्रयास से हो जिससे कि संपूर्ण समाज संवेदनशील होकर इस प्रकार के निराश्रित मनोरोगियों के लिए दी जा रही विभिन्न सेवाओं में अपना योगदान दे सके।चार्टर्ड अकाउंटेंट सुश्री अक्षिता पुरोहित एवं उनके पति श्री शुभम गुप्ता यू एस में कार्यरत है। सुश्री अक्षिता ने अपने पिता से आशा आश्रय के विषय में सुना था जिस पर उन्होंने पिता से ऐसे संस्थानों में भागीदारी करने के लिए कहा था। सहयोग राशि प्राप्त करने के दौरान आश्रय गृह के संचालक एवं आशाग्राम ट्रस्ट के सचिव श्री राजेंद्र सोनी चौकसीवाला एवं कोषाध्यक्ष डॉ मदन सिंह सोलंकी ने पुरोहित परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। पुरोहित परिवार के द्वारा आशा आश्रय गृह का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की।इस दौरान एसडीएम श्री भूपेंद्र रावत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता, लायंस क्लब के श्री अनिल जोशी , अध्यक्ष लायंस क्लब श्री सचिन शर्मा आशाग्राम ट्रस्ट के श्री सचिन दुबे, श्री मनीष पाटीदार श्री मनीराम नायडू आदि उपस्थित थे।
