बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन के साथ आज प्राचार्य डाॅ. वंदना भारती एवं कोर्डिनेटर प्फ।ब् डाॅ. जगदीश मुजाल्दे जी एवं स्नेह सम्मेलन प्रभारी डाॅ. स्नेहलता मुझाल्दा के मार्गदर्शन में दिनांक 19 फरवरी को सांस्कृतिक एवं 20 फरवरी 2025 को समापन कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अतिथियों का परिचय स्नेह सम्मेलन प्रभारी डाॅ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा दिया गया है एवं माननीय अतिथियों का परिचय देते हुए कहां कि स्नेह सम्मेलन युवाओं को लिए आवश्यक होता है क्योकि इससे छात्राओं का सर्वव्यापी विकास होता है। उन्होने युवाओं को निरंतर कार्य करने के लिए कहां। राष्टीªय शिक्षा निति को बढावा देते हुए कहा कि स्नेह सम्मेलन छात्राओं के कलात्मकता उनके विकास और आगे बढाने के उपर जोर दिया गया है
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – माननीय राजन मण्डलोई जी विधायक बड़वानी, उपस्थित रहे।

माननीय राजन मण्डलोई जी ने हुनर और खुशियों से भरे कार्यक्रम को बधाई देते हुये छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर इन प्रतियोगिताओं में मिलता है। अपनी पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जीवन को उज्जवल बनाना चाहिये। तन मन धन से पढ़ाई करना चाहिये। विज्ञान से ज्यादा आर्ट के विद्यार्थी बड़े पद को प्राप्त करते है। सफलता प्राप्त करने के लिये विषय विशेषज्ञ से विचार विमर्श करना चाहिए इससे समस्या का समाधान होता है। इस समाधान से निश्चित रूप से आप सफलता प्राप्त कर सकते है। महाविद्यालय में पुरे वर्ष भर में आयोजित कि गई गतिविधियों एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन कि विभिन्न गतिविधियों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन प्रो. सीमा नाईक एवं प्रो. प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय की कई छात्राओं नें भाग लिया एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय मे खेल गतिविधियों के अंतर्गत कुशल शारीरिक तकनीक एवं प्रशिक्षण द्वारा छात्राएं महाविद्याल स्तर/जिला स्तर/राज्य स्तर/अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर आने वाली प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को माननीय राजन मण्डलोई जी द्वारा स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई। राष्ट्रीय सेमीनार मोटे अनाज स्वास्थ्य, पोषण एवं पर्यावरण के प्रति एक स्थायी दृष्टिकोण विषय पर किया गया जिसकी शोध पुस्तिका का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया पुस्तक संपादन डाॅ. प्रियंका देवड़ा द्वारा किया गया।

वार्षिक स्नेह सम्मेलन की गतिविधियों सास्कृतिक साहित्यिक, कलात्मक, व्यंजन आदि गतिविधियों मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाली छात्राओं को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। क्रिडा गतिविधि के प्रभारी डाॅ. महेश कुमार निंवगवाल एवं क्रीडा अधिकारी श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा वर्ष भर में आयोजित होने वाली गतिविधियों मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाली छात्राओं को हमारे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करावाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.रविन्द्र बरडे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार स्नेह सम्मेलन प्रभारी डाॅ.स्नेहलता मुझाल्दा के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डाॅ. एन.एल. गुप्ता, डाॅ. कविता भदौरिया, स्नेहलता मुझाल्दा, डाॅ. जगदीश मुजाल्दे, डाॅ. मनोज वानखेड़े, डाॅ. महेश कुमार निंगवाल, डाॅ. दिनेश सोलंकी, डाॅ. सुनीता भायल, डाॅ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. सीमा नाईक डाॅ. विक्रम सिंह भिड़े, डाॅ. इन्दु डावर प्रो. अंकिता पागनिस, श्रीमती रेखा बिसेन, प्रो. शोभाराम वास्केल, डाॅ. पद्मा आर्य, श्री कृष्णु यादव, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो. आयुषी व्यास, श्री दीपक बिल्लौरे, श्री संदीप दासौंधी एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाॅफ एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
