बड़वानी / जिले के पलसुद नगर में गुरुवार रात 10 बजे के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें निवाली की ओर से जा रहे एक बेकाबू तेज रफ्तार आयसर वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है। दरअसल पलसुद थाने से लगभग 200 मीटर की दुरी पर यह सड़क हादसा हुआ जिसमें निवाली और से आ रहे आयसर क्रमांक MP 13 1428 के चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान लोगों को आता देख चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी श्री शेर सिंह बघेल दलबदल के साथ पहुंचे ओर आयसर वाहन को जप्त कर थाने पर खडा करवा शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। दुर्घटना में मृतक का नाम परवीन उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी निमरानी का होना बताया जा रहा है जो की पलसुद में औद्योगिक क्षेत्र में एक जिनीग फैक्ट्री में काम करता है जो फैक्ट्री से नगर में बाइक लेकर आ रहा था इस दौरान सामने से आ रहे आयसर वाहन ने उसे टक्कर मार दी है।
