बड़वानी / अंजड के बड़वानी रोड पर स्थित KM जिनिंग फेक्ट्री में गुरुवार रात 11 बजे के दरमियान अज्ञात कारणों से आग लग गई,जिसकी सूचना के बाद मौके पर अंजड नगर परिषद का पानी का टेंकर पहुंचा वहीं लगभग 1 से 2 घंटे तक मशक्कत कर सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होना माना जा रहा है। रात के समय आंगजनी की घटना घटित होने से आग लगने से हुई नुकसानी का ठीक ठीक आकलन नहीं किया जा सका। इधर आंगजनी की सुचना मिलते ही जिनींग मालिक सहित आसपास मौजूद लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
