बड़वानी /  खेतिया (भातकी) निवासी दुर्गेश पिता प्रेमलाल मालवीय का 5 मार्च 2016 को एक्सीडेंट के कारण ब्रेन डेड हो गया था । परिजनों ने उनके अंगदान करवाए थे जिसमें दिल मुंबई, लिवर गुड़गांव, आंखे, त्वचा एवं किडनी इंदौर के अस्पताल में प्रत्यारोपित की गई थी एवं वे बड़वानी जिले के पहले अंगदानकर्ता  बन गए । परिजनों द्वारा उनकी 9 वीं पुण्यतिथि पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी के माध्यम से दीनदयाल रसोई केंद्र में श्रद्धांजलि अर्पित कर गरीब और जरूरतमंदों को सब्जी, रोटी, दाल, चावल, मिठाई एवं नमकीन का भोजन करवाया । उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि मृत्यु के बाद शरीर को हम जला देते है यदि ऐसे समय उनके अंग किसी के काम आकर उसे नया जीवन दे जाए तो वो चिरंजीव हो जाता है । उसके अंग कई जिंदगियों को रोशन कर सकते है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा, सचिव लायन नकुल पटेल, लायन अनिल जोशी, लायन जितेंद्र जैन एवं लायन राम जाट द्वारा भी दुर्गेश के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और परिजनों द्वारा लिए गए निर्णय पर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि आपने कई लोगों को जीवनदान देकर अपने पुत्र को अमर कर दिया है आपका यह पुनीत कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा एवं दुर्गेश अंगदान के क्षेत्र में बड़वानी जिले के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में पहचाना जाता है । साथ ही आज परिजनों द्वारा गरीबों को भोजन करवाया गया उसके लिए परिजनों का आभार भी प्रकट किया गया । इस अवसर पर दुर्गेश की माताजी कौशल्या, दादी सावित्री बाई, बड़े पापा किशोरीलाल मालवीया, चाचाजी रतनलाल मालवीया भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *