बडवानी /  मुस्लिम समाज द्वारा इन दिनों रमजान का महीना इबादत के साथ मनाया जा रहा है।

इस मौके पर महिला पुरुष और बुजुर्ग भी रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। रमजान माह मे बच्चों मे भी उत्साह नजर आ रहा है। शहर के डेंटिस्ट डॉ आजम शेख की 5 साल की बेटी कशफ फातिमा सेख और इंजीनियर भाई अमीन शेख की 5 साल की बेटी अनाया शेख ने भी अपना पहला रोजा रखा। दोनों बालिकाओं ने भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत की। शाम को मग़रिब की अज़ान के बाद अपना रोजा खोला।

दोनो बालिकाओं में उत्साह था।

बालिका कशफ् शेख और अनाया शेख ने संवाददाता को बताया की खुदा की इबादत करने से हमे दिन भर भोजन पानी की याद भी नहीं आई।

नन्ही बालिकाओं को रोजा रखने के लिए डां अब्दुल रशीद पटेल,सादिक शेख, शौकत कुरेशी,सादिक चंदेरी,आरिफ शेख इकरा,अशफाक शेख ने बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *