बड़वानी  /  दिनांक 05.03.2025 को थाना बड़वानी में आगामी त्योहार भगोरिया, होली एवं रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी नागरिकों से आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति एवं नगर/ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित करें। इन निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी बड़वानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई:

✔ भगोरिया पर्व पर “तितली-भंवरा” एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

✔ खाद्य पदार्थों को ढककर रखने के निर्देश दिए गए।

✔यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

✔रंगपंचमी के दिन नर्मदा नदी में स्नान पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

✔ होली एवं रंगपंचमी पर जबरन किसी व्यक्ति पर रंग डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एमपीईबी अधिकारी श्री रंगारे, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, शांति समिति सदस्य एवं नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, थाना स्टाफ भी बैठक में मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *