बड़वानी / आज गुरूवार को दोपहर 2 बजे के दरमियान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला ईकाई द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एमडी का पुतला दहन किया गया। दरअसल आज स्थानीय सेगांवा हनुमान मंदिर में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसके उपरांत अपनी समस्याओं को लेकर संगठन जिलाध्यक्ष मदन मुलेवा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बड़वानी विधायक राजन मंडलोई को भी एक ज्ञापन देकर संघ पदाधिकारियों ने अवगत करवाया गया जिसके उपरांत किसानों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय के बाहर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन बड़वानी के एमडी पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एमडी का पुतला दहन किया गया है।


