बड़वानी  / पुलिस थाना बडवानी पर दिनांक 06.10.2024 को फरियादी मांगीलाल पिता नारायण अवास्य़ा निवासी बडवानी ने सूचना दी की उसकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एन 8244 किमती 30,000/- रुपये उसने रणजीत क्लब पार्किंग में खडी किया था जहां से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है सूचना पर अपराध क्रमांक 612/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया, इसी प्रकार दिनांक 06.02.2025 को फरियादी मनीष पिता संतोष प्रजापति निवासी बडवानी ने थाना बडवानी पर सूचना दी की उसकी मोटर सायकल मोटर सायकल क्रमांक एमपी 46 जेडबी 6725 किमती 80,000/- रुपये की राजघाट रोड ईंट भट्टे के पास से कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है सूचना पर अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। दिनांक 16.01.2025 को फरियादी राजु पिता नत्थु धनगर निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी ने सूचना दी की उसकी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 46 एमए 3172 किमती 50,000/- रुपये की मटन मार्केट बडवानी से कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है सुचना पर अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं वाहन चोरो को पकडने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर टीम के द्वारा सतत प्रयास करते हुए तकनीकी व वैज्ञानिक तरिके से अपराध का बारिकी से अनुसंधान किया गया अनुसंधान के दौरान दिनांक 06.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर बंधान रोड बडवानी से घेराबंदी कर आरोपी गब्बु पिता कुंवरसिंह मिनावा उम्र 22 साल निवासी मुम्मई माता मंदर के सामने बडवानी को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बडवानी से चोरी की गई उक्त तिनो मोटर सायकलों को घटना दिनांक को बडवानी से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से 03 मोटर सायकलें किमती 1,60,000/- रुपये जप्त की गई । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा बताया गया की पुलिस के द्वारा शहर मे हो रही वाहन चोरी की वारदातो को रोकने के लिये बडवानी पुलिस के व्दारा सतत प्रयास किये जा रहे है, जिसमें पुलिस को उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हो रही है ।

इनकी रही विशेष भूमिका

निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि राजीवसिंह ओसाल, प्रआर 229 जगजोधसिंह,  प्रआर. 70 शैलेन्द्रसिंह परिहार , प्र्आर. 29 दीपक डोड़ियार, प्रआर. 407 संदेश, प्रआर 410 रजनीश, प्रआर 204 देवीसिंह मण्डलोई, सायबर टीम से उनि रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आर. मडिया, आर. अर्जुन का योगदान सराहनीय रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *