बड़वानी / दिल्ली में होने जा रहे जनजाति युवा छात्र संसद कार्यक्रम में बड़वानी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सहमंत्री सुश्री तुलसी सोलंकी का मध्यप्रदेश से चयन हुआ है। 9 और 10 मार्च को होने वाले इस जनजाति युवा संसद कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां और विकास की संभावनाओं को लेकर अपना विचार प्रकट करेगी। देश भर से 250 से अधिक जनजाति युवा सम्मिलित होंगे। जनजातीय क्षेत्र की समस्या और समाधान, जनजाति युवाओं में नेतृत्व निर्माण बढ़ाने और सकारात्मक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित, जनजाति क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी जनजातीय समाज का पारंपरिक व्यवसाय संस्कृति और वेशभूषा संरक्षण आदि विषय पर तुलसी सोलंकी अपना विचार व्यक्त करेंगी बड़वानी का सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *