बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, कोतवाली बड़वानी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा अपराधों की रोकथाम और शहर में गुण्डा निगरानी, असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ICJS सॉफ़्टवेयर के माध्यम से अपराधी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
अनावेदक अरूण जाट, आदतन अपराधी, निवासी ग्राम तलुन, को 21.02.2024 को धारा 110 CrPC के तहत 50,000/- रुपये की राशि से 1 वर्ष के लिए बाउंड ओवर किया गया था।अनावेदक अरूण जाट 19.09.2024 को अपने साथियों के साथ सेंधवा शहर में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाया गया और संवेदनशील क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने पर, उसके खिलाफ थाना सेंधवा शहर में अपराध दर्ज किया गया।
ऑपरेशन पवित्र के तहत, बाउंड ओवर की अवधि में पुनः अपराध करने पर, अनावेदक के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई और इस्तगासा एसडीएम न्यायालय बड़वानी में प्रस्तुत किया गया। विचारण के बाद, 06.03.2025 को एसडीएम न्यायालय बड़वानी ने अनावेदक से जमानत राशि 50,000/- रुपये में से 30,000/- रुपये जमा करवाए।
ऑपरेशन पवित्र के तहत, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आदतन अपराधियों, गुण्डा तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्करी, गिरफ्तारी, और स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी कर इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी।
