बड़वानी / दिगंबर जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी पर आज प्रातः मुनि श्री प्रशम सागर जी ,मुनि श्री प्रणुत सागर जी,मुनि श्री साध्य सागर जी,मुनि श्री जयंद्र सागर जी का बड़वानी के निकट पार्श्वगिरी पर रात्रि विश्राम के पश्चात आज प्रातः पार्श्वगिरी स्थित मंदिरों की वंदना दर्शन कर बावनगजा जी सिद्ध क्षेत्र पर बिहार हुआ,बिहार के समय बड़वानी के युवा बच्चे साथ थे जो जैन धर्म का जयकारा और धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे,सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचने पर ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद दोशी ने निमाड़ के भक्तों ने  बड़वानी के युवा बच्चे ने बावनगजा के स्टाफ,परिवार और हरसुख गुरुकुल के बच्चों ने पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी और श्रीफल समर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया मुनि संघ ने बावनगजा पहुंच कर तलहटी के मंदिरों के दर्शन कर पूर्व में विराजित दो संघों के मुनि संघ और आचार्य से मंगल मिलन किया । मुनि संघ ने आहार चर्या सम्पन्न की और दोपहर में सामयिक,प्रतिक्रमण,धर्म चर्चा की सायंकाल श्रावकों ने मुनि संघ की और भगवान की आरती उतारी।

बावनगजा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद दोशी ने बताया कि आगामी 15 तारीख को राष्ट्र संत गणचार्य विराग सागर जी के मूल संघ के परम पूज्य गणधर श्रमण मुनि श्री विवर्धन सागर जी और प्रवर्तक श्रमण विश्व नायक सागर जी ,आचार्य गिरनार सागर जी ,मुनि श्री प्रशम सागर जी,मुनि श्री प्रणुत सागर जी सहित संघ मुनि आर्यिका,क्षुल्लक,क्षुल्लिका चतुर्विध संघ के सानिध्य में बावनगजा महा आदिश्वर महा अर्चना का आयोजन किया गया है जिसमें बड़वाह की संगीत पार्टी कमल जैन एंड पार्टी की स्वर लहरियों के बीच भक्तामर महा विधान आराधना होगी जिसमें अधिक से अधिक साधर्मियों को शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *