बड़वानी / शहर के अंजड़ नाके पर स्थित श्री साई शनैश्वर सेवा समिति की रामनवमी पर्व आयोजन संबंधित बैठक शुक्रवार रात्रि मंदिर परिसर में संपन्न हुई। हर बर्ष की तरह इस साल भी 05 अप्रैल शनिवार को भव्य पालकी यात्रा एवं एवं श्रीरामनवमी 06 अप्रैल को मंदिर में भव्य उत्सव एवं भण्डारे का आयोजन होगा ।रामनवमी की पुर्व संध्या पर 05 अप्रैल शनिवार को दोपहर करीब 4 बजे गायत्री माता मंदिर से निकलने वाली इस भक्ति यात्रा में भगवान राम, भगवान कृष्ण की सजीव झांकी के साथ साईबाबा की पालकी यात्रा प्रारंभ होगी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए साई शनैश्वर मन्दिर परिसर में पहुंचेगी । नगर में कई स्थानों पर पालकी यात्रा का स्वागत भी किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से साई हॉस्पिटल एवम साई सुपर बाजार, सचिन शर्मा वार्ड 6 पार्षद, तिरूपति मित्र मंडल मधुरम गोल्ड, विघ्न हर्ता मित्र मंडल एम जी रोड, दीपेश पांडेय नवोदय मित्र मंडल, योगेश्वर साई संस्थान डिपो प्रांगण व अन्य व्यक्तियों के द्वारा स्वागत एवम जलपान की व्यवस्था भक्तों व आमजन के लिए की जावेगी। दिनांक 6 अप्रैल रविवार को राम नवमी उत्सव रहेगा। इसमें महा आरती के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं ।

नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से हुआ गठन
श्रीराम नवमी उत्सव एवं पालकी यात्रा हेतु समिति का हुआ गठन जिसमें अमित जिंदल को अध्यक्ष बनाया गया, वहीं उपाध्यक्ष विष्णु बनडे, सचिन शर्मा, राम साखी एवं श्रीमती संगीता राठौड़, को बनाया गया है। साथ ही सचिव शैलेन्द्र मिश्रा और सह सचिव अखिलेश पालके को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष प्रेमलाल यादव व सहकोषाध्यक्ष सुरेश यादव को बनाया गया है । वहीं इस दौरान मीडिया प्रभारी पत्रकार आदित्य शर्मा,राजेश राठौड़, को बनाया गया है। प्रबंध कार्यकारिणी में श्रीमती सुनिता शुक्ला, अमित वाघे, श्रीमती रमा भावसार, विक्की यादव, मयुर उपासनी, सोनू सेन, श्रीमती शांता सोहनेर, मनीष शर्मा राजा, अशोक रामपुरिया, अरूण यादव को सम्मिलित किया गया । इस दौरान उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों का मंदिर के पुजारी पंकज शर्मा एवं लक्ष्मणजी शास्त्री ने तिलक लगाकर स्वागत भी किया।

बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस बैठक के अवसर पर श्याम गुप्ता, अनिल जोशी, एसपी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, जगदीश शर्मा, जितेंद्र जैन एम.पी.एस. भदौरिया, अजय खंडेलवाल, किशोर ठाकुर, आनन्द हल्दीवाल, संजू जोशी, लछु कुशवाह, मनीष पुरोहित भायजी, कैलाशचन्द्र जी शर्मा, डॉ. जे.के गुप्ता, डॉ. आरएन शुक्ल, डॉ. चक्रेश पहाडिया, कमलेश शर्मा सहित सैकड़ो भक्त एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे। अंत मे भोजन प्रसादी के साथ उपस्थित भक्तों का आभार मंदिर समिति की ओर से राजेंद्र पिपरे ने व्यक्त किया ।
