अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump दो दिन की यात्रा पर आज भारत पहुंच रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी Melania Trump, उनकी बेटी Ivanka Trump, दामाद जारेड कुशनर और वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का दल भी आ रहा है। बराक ओबामा के बाद ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो अपने पहले ही कार्यकाल में भारत आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मसलों पर बातचीत होने की उम्मीद है। करीब 36 घंटे की ट्रंप की इस भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा और सामरिक रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है लेकिन व्यापार शुल्कों जैसे जटिल मुद्दों पर कोई ठोस नतीजा आने की संभावना बहुत ही कम है। Trump सोमवार को 11.40 बजे अहमदाबार के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप परिवार की अगवानी करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। ॉमंगलवार को रात 10 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। इस अवधि के दौरान उनका अहमदाबाद में “नमस्ते ट्रंप” के अलावा आगरा में ताजमहल देखने जाने का भी कार्यक्रम है। मंगलवार को वह दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच बातचीत में व्यापक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दे शामिल रहेंगे। इनमें व्यापार व निवेश, रक्षा व सुरक्षा, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा, धार्मिक आजादी, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ होने वाला संभावित शांति समझौता और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालात जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *