बड़वानी / सन् 1985 से देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए कार्यरत संस्था राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकंडरी स्कूल, बड़वानी प्रबंधन द्वारा अभिभावकों एवम् छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है कि गतवर्ष 2024–25 की भाँति इस वर्ष 2025-26 में भी कक्षा नर्सरी से 8 वी तक के समस्त विद्यार्थियो को Books ???? निशुल्क (बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ) दी जाएगी।
सबके लिए शिक्षा,सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ।
संस्था के प्राचार्य माधव खण्डेलवाल ने बताया कि वर्तमान में मँहगाई के इस दौर में अभिभावकों को राहत देने के लिए छात्रहित में निःशुल्क पुस्तकें दी जाएगी ।
