बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों, निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों, अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा संचालित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु व्यापक काम्बिंग गश्त के आदेश दिए गए थे।
इन आदेशों के पालन में, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बड़वानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दिनांक 25/04/2025 की रात्रि में बड़वानी कोतवाली एवं डीआरपी लाइन बल के साथ कुल 5 टीमों का गठन कर सघन काम्बिंग गश्त की गई।

गश्त के दौरान 2 स्थायी वारंटियों, 18 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा 11 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 156 ताश पत्ते एवं ₹8,210/- नगद राशि बरामद की गई। मौके से फरार हुए आरोपियों (मोंटी यादव, नितेश यादव एवं लालू यादव) को अन्य आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
गश्त के दौरान 9 निगरानी बदमाशों एवं 16 गुंडा बदमाशों की चेकिंग भी की गई। सभी गिरफ्तारशुदा वारंटियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी :
- जुनेद पिता रफिक बेग, उम्र 25 वर्ष, निवासी मायारिया चौक, रैदास मार्ग, बड़वानी
- अब्दुल्ला पिता अहमद खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी पूजा स्टेट कॉलोनी, बड़वानी
- राहुल पिता राजेश यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी भारुड मोहल्ला, बड़वानी
- राकेश पिता सुरसिंह सोलंकी, उम्र 23 वर्ष, निवासी कृष्णा स्टेट कॉलोनी, बड़वानी
- शाहरुख पिता समीर खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी पानवाड़ी मोहल्ला, बड़वानी
- जयु पिता रमेश वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी रानीपुरा, बड़वानी
- महेश पिता बालाजी धनगर, उम्र 35 वर्ष, निवासी भारुड मोहल्ला, बड़वानी
- साजिद पिता इसार खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी भारुड मोहल्ला, बड़वानी
- यश पिता राजेश गहलोत, उम्र 21 वर्ष, निवासी पाटी नाका, बड़वानी
- लक्की पिता राजेश गोटवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिका मंदिर के पीछे, बड़वानी
- कान्हा पिता संतोष वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी कृष्णा स्टेट कॉलोनी, बड़वानी
फरार आरोपी :
- मोंटी पिता मांगीलाल यादव, निवासी बड़वानी
- नितेश पिता किशोर यादव, निवासी बड़वानी
- लालू पिता यादव, निवासी बड़वानी
पंजीबद्ध अपराध :
- अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम एवं धारा 49 भारतीय न्याय संहिता
- अपराध क्रमांक 316/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम
- अपराध क्रमांक 317/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम
जप्त माल :
156 ताश पत्ते
नगदी राशि ₹8,210/-
इस सफल कार्यवाही में एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह कुशवाह एवं कोतवाली स्टाफ की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
