बड़वानी / भाजपा असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह एवं जिला सहकारी बैंक खरगोन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र भावसार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, बड़वानी जिला प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार, खाद्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा को सोपे ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश भर सहित बड़वानी जिले की राशन दुकान संचालको का कमीशन बढ़ाया जाए एवं कम से कम प्रति कुंतल ₹ 200 प्रदान किया जाए, जिससे कि राशन दुकान संचालकों का परिवार का पालन पोषण हो सके, महंगाई बढ़ने एवं दुकान सहित गोदाम का किराया बढ़ने से वर्तमान में प्रधान किया जा रहा कमीशन अत्यंत कम होकर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, अन्य राज्यों में राशन दुकान संचालकों का कमीशन पर्याप्त होने से वहां पर बेहतर व्यवस्था चल रही है जबकि मध्य प्रदेश मे कमीशन अत्यंत कम होने से राशन दुकान संचालकों का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है, राशन दुकान संचालकों के द्वारा दुकान वापस की जा रही है जिसके कारण भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गरीबों को निशुल्क अनाज वितरित करने की योजना संचालन करने में अत्यंत कठिनाई आ रही है, इसलिए इसलिए मध्य प्रदेश शासन तत्काल कमिशन बढ़ाए।

