बड़वानी  / मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा के मार्गदर्शन में, बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस द्वारा संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में ब्राइडर माइंड अल्फा कोर्स का सफल आयोजन किया गया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य बच्चों के समग्र मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में कुल 20 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को विभिन्न प्रेरणादायक गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिनमें शामिल थीं:

???? Circle Time

???? Brain Exercise

???? Dance Session

????️‍????️ Blindfold Activity – जिसमें बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर गेंदों के रंगों की सटीक पहचान की। यह अभ्यास बच्चों की एकाग्रता, अंतर्ज्ञान एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक अनूठा प्रयास रहा।

इस मौके पर हार्टफुलनेस केंद्र, जिला बड़वानी की ओर से प्रशिक्षक सूबेदार अलका वास्केल एवं महिला आरक्षक वर्षा राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इन अभ्यासों को घर पर भी नियमित रूप से करने हेतु प्रोत्साहित करें।

इस विशेष आयोजन से न केवल बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ, बल्कि दिशा लर्निंग सेंटर की पूरी टीम में भी उत्साह और समर्पण की भावना और प्रबल हुई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *