बड़वानी  / आज नर्मदा समग्र के संस्थापक स्व. श्री अनिल माधव दवे जी की पूर्णतिथि ( नर्मदा समग्र संकल्प दिवस )  के अवसर पर आज दिनांक  18 मई 2025 क़ो नर्मदा समग्र टीम  राजघाट बड़वानी एवं आरती रोहिणी तीर्थ सेवा समिति राजघाट के द्वारा सुबह 6:30से 7:30 तक  नर्मदा रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर लगभग 4-5 ट्राली कचरा एकत्रित किया एवं सवारियां हॉस्पिटल राजघाट रोड बड़वानी के बगीचे में वृक्षा रोपण किया l आज शाम 7: 00बजे  नर्मदा जी की आरती के बाद नर्मदा क़ो स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया जायेगा। ।????????

नर्मदा समग्र भाग टोली सदस्य मिथुन यादव ने बताया कि मां नर्मदा के अनन्य सेवक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, नर्मदा समग्र स्थापक श्रद्धेय श्री अनिल माधव दवे जी आपने कर्तव्य-परायणता के साथ जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया और सदैव नदियों, वनों और पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए नए प्रतिमान स्थापित किए। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अथाह ऊर्जा का स्रोत है।

माननीय श्री दबे जी ने अपनी वसीयत में लिखा था कि मुझे श्रद्धांजलि देना होतो एक वृक्ष लगाकर उसे बड़ा कर देना वही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर नर्मदा समग्र के मनीष  पुरोहित,डॉ हेमंत बरछे, संजय चौहान, रामदस जोशी, न.प.पार्षद शंकर कुशवाह, केजर मंडवाड़ा,  राजेन्द्र देवद, राजेन्द्र चौहान, सुनीता शुक्ला, राम सागर मिश्र,अभिषेक तिवारी, योगेश शर्मा, हेमंत अग्रवाल, मेहंदी अनीश, डॉ अमित नाइक, डॉ स्वर्णकार, भगीरथ पाटीदार, संतोष काग व सवारिया हॉस्पिटल स्टॉप उपस्थित रहा l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *