बड़वानी / शहर का नाम रोशन करने वाली वैष्णवी विद्या विहार हायर सेकंडरी स्कूल, बड़वानी की मेधावी छात्रा कु. राधिका सोनी को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त करने पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया । यह गरिमामयी सम्मान श्री गुजराती चारण समाज सम्मेलन (राजपुर ब्लॉक) के भव्य मंच पर प्रदान किया गया। महामहिम राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर राधिका की उत्कृष्ट उपलब्धि की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, श्री गुजराती चारण समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री वल्लभ दास पटेल एवं पटेल मोटर्स, इंदौर के सौजन्य से राधिका को ₹20,000 का सम्मान स्वरूप चेक भी महामहिम द्वारा प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे जिनमें सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल , कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती काजल जावला, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर एसडीएम बड़वानी एवं राजपुर शामिल रहे ।

राधिका की यह ऐतिहासिक उपलब्धि विद्यालय, जिले एवं पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। वैष्णवी विद्या विहार स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी इस गौरवपूर्ण क्षण पर हर्ष व्यक्त किया। बधाई हो राधिका ! तुमने मेहनत, समर्पण और लगन से सफलता की मिसाल कायम की है ।
