बड़वानी / बड़वानी रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन निलेश जैन द्वारा बड़वानी जिले की 27 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य ने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय राजेंद्र जी जैन की स्मृति में बड़वानी नगर के वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित वार्ड क्रमांक 9 की आंगन वाड़ी में बच्चों को बैठने के लिए चेयर ,खेल सामग्री और पाठ्य सामग्री वितरित की गई,आंगनवाड़ी पहुंचने पर आंगनवाड़ी के बच्चों ने क्लब सदस्यों का अभिवादन किया क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अर्पित लाड़ ने बच्चों को दांत और साफ सफाई के लिए प्रेरित किया ,रोटेरियन सुहास यादव ने देश के प्रति हमेशा समर्पित रहने का आव्हान किया रोटेरियन निलेश जैन ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सुमन धनगर और सहायिका कमला चौहान को कहा ,इस अवसर पर रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनीश मलिक जी एवं मंडल की प्रथम महिला रोटेरियन सिम्मी मलिक जी ने डिजिटल उपस्थिति दे कर क्लब की सराहना की साथ ही बच्चों को शुभ कामनाएं भी दी।
इस अवसर पर रोटेरियन राजेश जैन,रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय,रोटेरियन सोनू जय जय,रोटेरियन राजेश जैन, मानद सचिव रोटेरियन अबू तलिब रौनक ,रोटेरियन सपना मनीष जैन,रोटेरियन स्वाति जैन,श्रीमती मीना जैन,और आंगनवाड़ी का स्टाफ बच्चे उपस्थित थे,अंत में सभी बच्चों ने राष्ट्र गान गा कर कार्यक्रम को समाप्त किया
