बड़वानी / जिला मुख्यालय पर विगत दिनो लगाये गये रोजगार मेले में शासकीय कन्या महाविधालय बड़वानी द्वारा लगाये गये टाॅयज स्टाल पर अतिथियो ने भी पहुंचकर खरीदी कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया है। संस्था के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम से प्राप्त जानकारी अनुसार लगाये गये इस स्टाल पर संस्था में संचालित अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त 50 छात्राओं के द्वारा निर्मित साॅफ्ट टाॅयज प्रदर्शित किये गये थे ।

जिसे मेला में आये सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे, कलेक्टर अमित तोमर, पूर्व कुलपति अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा डाॅ. शिवनारायण यादव, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश हेमंत जोशी ने द्वारा स्टाॅल विजिट कर छात्राओं के द्वारा बनाए गए साॅफ्ट टाॅयज की प्रशंसा की गई तथा उसकी खरीदी भी की । इस अवसर पर अतिथियो को प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. कविता भदौरिया ने बताया कि संस्था में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण, छात्राओं को दिलवाया जा रहा हैं जिससे वे इसे अपने स्वरोजगार के साधन के रूप में उपयोग कर आत्मनिर्भर बन सके ।
