बड़वानी / दिनांक 27 एवं 28 मई 2025 को बड़वानी बस स्टैंड क्षेत्र में जेब से नगदी व मोबाइल चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं दर्ज की गई थीं। दोनों ही मामलों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादियों की जेब से नगदी, आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन चोरी किए गए थे।
पहली घटना में फरियादी सचिन चौहान से ₹20,000 नगद और आधार कार्ड चोरी हुआ था, जबकि दूसरी घटना में फरियादी गोपाल वास्के से ₹21,500 कीमत का मोबाइल फोन, ₹1,900 नकद और आधार कार्ड चोरी किया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 421/2025 और 422/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देश में व एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 28 मई को सांवरिया अस्पताल के पीछे, राजघाट रोड से दो आरोपियों लखन पिता तलकसिंह सिकलीकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी – नवलपुरा, बड़वानी तथा निखिल पिता जयप्रकाश हरिजन, उम्र 22 वर्ष, निवासी – खदान मोहल्ला, बड़वानी को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बड़वानी बस स्टैंड से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक वनप्लस मोबाइल (₹21,500) व ₹10,000 नगद बरामद किया। कुल जब्त मश्रुका ₹31,500 का है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के साथ-साथ पुलिस टीम के सदस्यों – उपनिरीक्षक रविन कन्नौज, सउनि दीपक ठाकुर, प्रआर रजनीश वर्मा, जगजोध सिंह, दीपक डोडियार, देवीसिंह व अन्य आरक्षकों की अहम भूमिका रही।
