बड़वानी / रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के वर्ष 2025/2026 के लिए क्लब सदस्यों ने सर्वानुमति से अपनी संस्था के पदाधिकारियों का चयन कर लिया है, रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के मानद सचिव अबू तलिब रौनक ने बताया कि क्लब के आगामी सत्र के लिए क्लब के वरिष्ठ सदस्य और संस्थापक सचिव रोटेरियन मनीष जैन को इस सत्र का अध्यक्ष पद पर और रोटेरियन ठाकुर दर्शन सिंह जी को क्लब के मानद सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है,क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष,सचिव ने बताया कि आगामी सत्र में क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर,स्कूल ,आंगनवाड़ी और समाज सेवा ,सांस्कृतिक,साहित्य,खेल,व्यवसाय के अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करेंगे और कुछ नए स्थाई प्रोजेक्ट भी प्रारंभ करने का प्रयास करेंगे साथ ही बड़वानी नगर की जनता से भी मिल कर कुछ अच्छा प्रयास करेंगे एवं क्लब के सदस्यों के प्रति इतनी बड़ी जिम्मेदारी और विश्वास करने पर आभार माना।
इस अवसर पर रोटेरियन अलि असगर रिज़वी अध्यक्ष,रोटेरियन अबू तलिब रौनक सचिव ,डॉक्टर अर्पित लाड़, (जोनल चेयरमैन),सुहास यादव, डॉक्टर निलेश जैन(सहायक मंडलाध्यक्ष),अभिषेक उपाध्याय,राजेश जैन,सोनू जय जय,भास्कर पंचोली,नीरज,आनंद गुप्ता,बुरहानी रिज़वी, अलि असगर बिरला,सन्नी भाटिया, रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुशील मल्होत्रा और अन्य स्नेहियों ने बधाई दी ।
