बड़वानी  /  खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने बड़वानी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में ₹58 लाख से अधिक लागत के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर क्षेत्रीय जनता को महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात प्रदान की।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम तलून से हुई, जहां श्रद्धा, भक्ति और लोक आस्था के प्रतीक श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज के भंडारा स्थल का विधिवत पूजन कर ₹10 लाख की लागत से निर्माण होने वाले स्थल का भूमिपूजन किया गया। यह स्थल क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

इसके पश्चात सांसद श्री पटेल ग्राम धनोरा पहुंचे, जहां ₹2 लाख की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह संरचना ग्रामीणजनों को सामूहिक आयोजनों हेतु एक सुरक्षित और उपयुक्त स्थल प्रदान करेगी। वहीं ग्राम लोनसरा में ₹37 लाख की लागत से बनने वाले नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि पंचायत भवन ग्रामीण शासन की आधारशिला होता है और इसका सुदृढ़ होना लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। इसके उपरांत ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के मानकर मोहल्ला में ₹2 लाख की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों हेतु सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा। इसी ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत ₹4.70 लाख है। इस अवसर पर सांसद श्री पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। भाजपा सरकार की नीति है कि हर विकास कार्य जनता की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं का समाधान बने। हमारा उद्देश्य केवल आंकड़ों का विकास नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जाट, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश धनगर, वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गोरा, श्री पप्पू पटेल, श्री बद्री कोटवाल, श्री जगदीश बा, श्री लक्ष्मण, श्री सुरेंद्र गहलोत, श्री नंदू नागौर, सरपंच श्री देवीलाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा वर्ग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में उत्साह एवं विश्वास की अभिव्यक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दी। सभी ने सांसद श्री पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से ग्रामीण अंचलों में विकास की बयार बह रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *