बड़वानी /  खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने मंगलवार को शहीद भीमा नायक सागर परियोजना (लोअर गोई ) नहर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर वे रेहगुन (धाबा बावड़ी) एवं सजवानी खम पहुंचे और नहर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि सभी किसानों को शीघ्र सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके।

सांसद श्री पटेल ने कहा कि यह नहर परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है, जो हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में सरकार कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर खेत तक पानी पहुंचाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं को तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है।

सांसद ने बताया कि लोअर गोई नहर परियोजना के पूर्ण होते ही यह नहर पूरी तरह से कार्यशील होकर लाभान्वित क्षेत्र के खेतों तक जल पहुंचाने का सपना साकार करेगी, जिससे  किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास और किसानों के कल्याण के प्रति हमारा संकल्प दृढ़ है और सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ समय पर जनता तक पहुंचे, इसके लिए हम पूरी जिम्मेदारी और सतत निगरानी के साथ कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र जाट, लक्ष्मण हम्मड़, श्याम कछावा, मंशाराम पंचोले, भगवान राठौर, कैलाश सोलंकी, दिनेश बरफा, लक्ष्मण चौधरी, सरपंच सखाराम चौहान, योगेश परमार, नंदू नागौर सहित संबंधित अधिकारीगण एवं किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *