नागलवाड़ी /  पुण्यश्लोक देवी अहिल्या की त्रयोदशी शताब्दी वर्ष पर 15 जून रविवार को भिलट देव शिखर धाम नांगलवाड़ी मैं देवी अहिल्या अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश साहू एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल मालवीय ने बताया कि पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई के 300 जयंती के अवसर पर 15 जून रविवार शाम 5:00 बजे शिखर धाम भोजशाला में यह आयोजन होगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री जगदीश जी जोशीला साहित्यकार खरगोन एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कवि श्री शशिकांत यादव देवास उपस्थित होंगे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डीआईजी खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोवर, पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत सहसंयोजक दीपक शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बसंती बाई यादव नगरपालिका अध्यक्ष सेंधवा करेंगे कार्यक्रम के दौरान खरगोन एवं बड़वानी जिले के सामाजिक संस्था तथा व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण, रक्तदान, गौ सेवा, गायक और संगीतकारों का सम्मान मंच पर देवी अहिल्या अलंकरण से किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान प्रकाश यादव, मुकेश गहलोत, मुकेश अंबे, हीरालाल सोलंकी, भिलट देव सेवा समिति अध्यक्ष दिनेश यादव, बजरंग गोयल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *