बड़वानी  / माननीय राष्ट्रपति महोदया, भारत सरकार के प्रस्तावित आगमन एवं ग्राम तलून में आयोजित आमसभा के दृष्टिगत सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु विशेष डायवर्जन एवं पार्किंग योजना।

ग्राम तलून में दिनांक 19 जून 2025 (गुरुवार) को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान यातायात की सहजता, सुरक्षा व्यवस्था तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग (डायवर्जन) एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी:

पार्किंग व्यवस्था

  1. आगंतुकों एवं आम जनता के लिए पार्किंग स्थल:

जिन जिलों से आने वाले नागरिकों के वाहनों हेतु अलग-अलग पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं:

धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, पलसुद, खेतिया, पानसेमल, सेंधवा एवं स्थानीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु:

-व्हेयरहाउस के सामने

-सहकारी संस्था के पास

-मॉडल कॉलेज के सामने

-मारुति शोरूम के आसपास

-होटल मिडवे के सामने और पास के खाली प्लॉट

-पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास

  1. खरगोन, धामनोद, खलघाट, जुलवानिया, ठीकरी, अजंड एवं राजपुर क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु:

बसों के लिए: कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने

दो/चार पहिया वाहनों के लिए:

-तलून स्कूल ग्राउंड

-रुद्र मोटर्स के सामने (नागोर जी का खेत)

-रुद्र मोटर्स के पीछे

  1. विशेष पार्किंग व्यवस्था:

VIP पार्किंग: टोल प्लाज़ा के पीछे

शासकीय वाहन एवं पुलिस वाहन: व्हेयरहाउस के अंदर

वैकल्पिक मार्ग (डायवर्जन प्लान)

  1. बड़वानी से अजंड/इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहन, बस एवं चार पहिया वाहन:

सजवानी → रेहगुन → बालकुआ → लोनसरा फाटा → बोरलाय → अजंड रोड

  1. इंदौर/अजंड से बड़वानी आने वाले भारी वाहन, बस एवं चार पहिया वाहन:

बोरलाय → लोनसरा फाटा → बालकुआ → रेहगुन → सजवानी → बड़वानी

  1. अलीराजपुर से सेंधवा की ओर जाने वाले भारी वाहन:

धार जिले के गणपुर चौकड़ी → मनावर → खलघाट → ठीकरी → एबी रोड → सेंधवा

  1. सेंधवा से अलीराजपुर/कुक्षी की ओर जाने वाले भारी वाहन:

पलसुद → जुलवानिया → खलघाट → मनावर → गणपुर चौकड़ी → अलीराजपुर/कुक्षी

रोड़ डायवर्जन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 तक रहेगा

एंबुलेंस को सीधे पास कराया जाएगा

 

नोट:

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, जिससे कार्यक्रम की सुरक्षा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके।— जिला पुलिस, बड़वानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *