नागलवाड़ी / आज ग्राम नागलवाड़ी में दशोरा नागर का महिला मंडल एवं बालिका मंडल का गठन श्री राम मंदिर में पधारे अतिथि जिला स्तरीय महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति चेतना जयेश गुप्ता एवं जिला महामंत्री श्रीमति पूजा दीपक गुप्ता पलसूद एवं महिला मंडल अध्यक्ष हेमलता राजेश गुप्ता ओझर इनके द्वारा मंडल का गठन किया गया साथ ही नागलवाड़ी अध्यक्ष श्री योगेश गुप्ता एवं सचिव श्री शैलेन्द्र गुप्ता की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ । सर्व सहमती से बालिका मंडल अध्यक्ष रुचिका महेश जी गुप्ता, उपाध्यक्ष गायत्री दिलीप गुप्ता, सचिव शैफाली दिलीप गुप्ता, सह सचिव दीक्षा राजेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष इशिता जितेंद्र गुप्ता साथ ही महिला मंडल में भी इसी प्रकार पद दिए गए। अध्यक्ष श्रीमति संतोषी महेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमति मेघा योगेश गुप्ता, सचिव श्रीमति रितु शैलेन्द्र गुप्ता, सह सचिव श्रीमति किरण श्याम गुप्ता, कोषाध्यक्ष निशा आकाश गुप्ता इस प्रकार प्रोग्राम का समापन हुआ साथ ही समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रही सभी का सहृदय धन्यवाद आभार।
