बड़वानी / मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष  राजकिशोर  स्वाई, सदस्य  किशोर खण्डेलवाल, श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय ने मंगलवार को बड़वानी कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित अपनी पीठ के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियो से चर्चाकर उचित मूल्या दुकान, मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की । इस दौरान आयोग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो से यह भी जाना कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन को और किस प्रकार बेहतर बनाया जा सकता है।आयोग की पीठ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लतादेवी रावत तथा विधायक सेंधवा  ग्यारसीलाल रावत के प्रतिनिधि विजय पाठक, गृहमंत्री एवं राजपुर के विधायक बाला बच्चन के प्रतिनिधि लीलाधर सोलंकी, सांसद  के प्रतिनिधि महेन्द्र कुलकर्णी, नगर पालिका बड़वानी उपाध्यक्ष श्रीमती कुलसुम कापड़िया, जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष मनेन्द्रसिंह पटेल, राजपुर अध्यक्ष गजानन्द डावर, पाटी अध्यक्ष श्रीमती सायनाबाई पाण्डू, विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच, विभिन्न ग्रामो की स्व सहायता समूह की अध्यक्ष, बड़वानी के वार्डो के पार्षदगण सहित कलेक्टर अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, जिला आपूर्ति अधिकारी बीके कोष्ठा, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोलंकी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

योजनाओं – प्रावधानों की दी जानकारी

      बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो को खाद्य सुरक्षा व्यवस्था के तहत सरकार के प्रयास, योजनाओं की जाकारी देते हुये अव्हान किया कि इन प्रावधानो की जानकारी  वे आमजनों को दे । जिससे स्कूलो में मध्यान्ह भोजन, आंगनवाड़ियो में पूरक पोषण आहार तथा उचित मूल्य दुकानो से वितरण होने वाले खाद्यान्न की व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जा सके । इस दौरान उन्होने बताया कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा भत्ता की भी व्यवस्था की है, इसके तहत यदि स्कूलो में किसी माह में 5 दिन या लगातार 3 दिन मध्यान्ह भोजन नही वितरित होता तो दोषियो से बाजार मूल्य की डेढ गुनी राशि का जुर्माना लगाने की व्यवस्था है। यही व्यवस्था आंगनवाड़ी एवं उचित मूल्य दुकान पर भी लागु होता है। अतः जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में गठित निगरानी समिति का संचालन सही तरीके से करवाये । जिससे अंतिम व्यक्ति एवं उनके बच्चों को भी इन योजनाओं का लाभ समय पर एवं सही तरीके से मिल सके ।

उपस्थित लोगो से लिये सुझाव, अधिकारियों को दिये निर्देश

      पीठ की सुनवाई के दौरान अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो से उनकी समस्या एवं सुझाव भी प्राप्त किये। साथ ही मौके पर ही इनके निराकरण के निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिये ।

ऽ     नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती कुलसुम कापड़िया ने शिकायत दर्ज की कि उनके वार्ड में राशन दुकान नही है, यही स्थिति अन्य वार्डो की भी है। जिसके कारण वार्ड क्रमांक 4, 16, 18, 19 के रहवासियो को दूर स्थित दुकान पर जाकर राशन लेना पड़ता है। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने खाद्य विभाग को मेपिंग करवाॅकर प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान संचालित करवाने के निर्देश दिये ।

ऽ     विधायक सेंधवा प्रतिनिधि विजय पाठक ने शिकायत दर्ज कराई कि कई ऐसे स्व सहायता समूह मध्यान्ह भोजन एवं उचित मूल्य दुकान चला रहे है। जिसमें सर्वे – सर्वा ही सारा लाभान्श अपने पास रख लेते है, इससे समिति के अन्य सदस्यो को योजना का लाभ नही मिल रहा है।

            इस पर आयोग के अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे लिखित में शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित समितियों के रजिस्टर, वार्षिक बैठक हो रही है या नही इसकी जाॅच करवायेंगे और प्राप्त तथ्योनुसार कार्यवाही करवायेंगे ।

ऽ     सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र कुलकर्णी ने शिकायत दर्ज कराई कि आधार कार्ड की गलतियाॅ का सुधार कार्य करवाने हेतु ग्रामीणो को दूर जाना पड़ता है । अतः ग्राम में ही इन्हें सुधारने की व्यवस्था करवाई जाये ।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत के रोजगार एवं सचिव को आधार सीडिंग के कार्य में संलग्न करें । जिससे वे ग्रामीणों को ले जाकर उक्त कार्य करवा सके ।

ऽ     जनपद पंचायत अध्यक्ष राजपुर गजानंद डावर ने मांग की कि मध्यान्ह भोजन में खाना पकाने वाली रसोईन को 2 हजार रूपये दिये जा रहे है, इसे बढाया जाये ।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने उन्हे बताया कि आयोग ने इस संबंध में अपनी अनुशंसा करके सरकार को भेज दिया है। जिस पर निर्णय लेना सरकार को है।

ऽ     बैठक के दौरान पार्षद श्रीमती अजीतकौर सलुजा ने मदरसो को मध्यान्ह भोजन दिलवाने की बात कहने पर आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षण करवाने एवं नियमानुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये ।

ऽ     बैठक के दौरान कासेल के सरपंच हीरालाल बच्चन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र में एक सेल्समेन 5 उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रहा है। जिससे ग्रामीणो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने खाद्य विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पृथक से उचित मूल्य दुकान का संचालन अलग – अलग सेल्समेन से कराने के निर्देश दिये ।

ऽ     बैठक के दौरान आशाग्राम के जनसम्पर्क अधिकारी सचिन दुबे ने 57 कुष्ठ अंत्यवासियो का अन्त्योदय कार्ड बनने के पश्चात् भी पात्रता पर्ची जनरेट नही होने की शिकायत की गई ।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित अधिकारियो से जानकारी लेकर बताया कि यह समस्या शासन स्तर से निराकृत होना है। अतः आयोग उचित फोरम पर उनकी बात को प्रेषित करेगा ।

ऽ     बैठक में पार्षद सुनील यादव , सचिन पुरोहित ने उचित मूल्य दुकान निरीक्षण हेतु गठित समितियो के सदस्यो को प्रशिक्षण दिलवाने की मांग की ।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने खाद्य विभाग के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे निगरानी समिति के सदस्यों का रोष्टर बनाकर प्रशिक्षण दिलवाये । जिससे समिति के सदस्य अपने अधिकार एवं निरीक्षण का तरीका जान सके ।

ऽ     बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटी श्रीमती शायनाबाई पाण्डू ने उनके क्षेत्र की 4 आंगनवाड़ी अत्यधिक जीर्णशीर्ण हो जाने की शिकायत दर्ज कराई ।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने महिला बाल विकास विभाग से जानकारी लेकर संबंधित पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत हो चुकी राशि से संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से तत्काल उक्त कार्य पूर्ण करवाये ।

ऽ     बैठक में उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके दुकान पर माह की 15 तारीख के बाद केरोसीन पहुंचाया जाता है। जिसके कारण हितग्राहियो को इसे लेने के लिये अलग से आना पड़ता है।

      इस पर आयोग के अध्यक्ष ने खाद्य विभाग के पदाधिकारियो को प्राथमिकता के साथ संबंधित दुकानो पर केरोसीन, खाद्यान्न के साथ ही पहुंचाने की व्यवस्था यथासंभव कराने के निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *