बड़वानी  / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार जिले में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

प्रकरण क्रमांक 785/2023, धारा 392, 120-बी भादवि में वांछित एवं फरार चल रहे ईनामी आरोपी सुभान पिता मदन भाबर उम्र 32 वर्ष निवासी कुडुझेता, थाना बाग, जिला धार को पुलिस टीम द्वारा गुजरात राज्य के पोरबंदर जिले के भोड़गांव से गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह थाना प्रभारी बड़वानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर सफलता पूर्वक दबोचा लिया ।

दिनांक 16.09.2023 को फरियादी छेन्डिया उर्फ करण पिता वेस्तिया ठकराला निवासी करी थाना पाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने साथी पाटिया के साथ बाईक से बड़वानी आ रहे थे। बावनगजा रोड पर ईको कार सवार अज्ञात आरोपियों ने हमला कर रुपये की थैली लूट ली थी। पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत साथी पाटिया उर्फ पाटीदार एवं हतरसिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य आरोपी सुभान घटना दिनांक से फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम घोषित किया गया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साथी पाटिया ने उन्हें जानकारी दी थी कि फरियादी देवास से अपनी ज़मीन बेचकर मोटी रकम लेकर आ रहा है। सुनसान जगह देख कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उप निरीक्षक राजीवसिंह औसाल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्रसिंह परिहार (70), प्रधान आरक्षक दीपक डोडियार (मुखबिर सूचना), आरक्षक दिनेश देवा (678), आरक्षक आत्माराम खोडे (567, तकनीकी सहायता), योगेश पाटील (साइबर सेल, बड़वानी)। विशेष सहायता – क्राइम ब्रांच, पोरबंदर (गुजरात): एस.आई. आर.के. काम्बरिया, प्र.आर. हिमांशु (355), पी.सी. नटवर (439), पी.सी. वीरेन्द्रसिंह परमार (74) की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *