बड़वानी / फरियादी पाटूसिंह निवासी स्नेह नगर, बड़वानी ने थाने में शिकायत की थी कि उसने घर की समस्याओं को दूर करने के लिए एक तथाकथित तांत्रिक ओमप्रकाश से संपर्क किया था। आरोपी ने पूजा-पाठ कराने के बहाने घर में प्रवेश कर फरियादी और परिजनों को अलग-अलग स्थानों पर भेजकर अलमारी से ₹12 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पूरे घटनाक्रम में इतनी चतुराई से विश्वासघात किया गया कि फरियादी को कई दिन तक चोरी का पता ही नहीं चला।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन और एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए आरोपी ओमप्रकाश उर्फ कालू (उम्र 45 वर्ष) और उसके साथी श्याम (उम्र 25 वर्ष), दोनों निवासी सोन्दुल जांगरवा बसाहट, को चिन्हित कर धरदबोचा।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। इनके कब्जे से चोरी गए आभूषण – दो हार, दो अंगूठियाँ, झुमके, चेन और चूड़ियाँ बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹12,43,000/- आँकी गई है
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक: दिनेश सिंह कुशवाह उप निरीक्षक: राजीव सिंह ओसाल प्रधान आरक्षक: शैलेन्द्र परिहार आरक्षक: संदेश, अनिल बामनिया महिला आरक्षक: रश्मी आरक्षक: सरदार सिंह डोडवा की सराहनीय भूमिका रही।
