बड़वानी / बालाजी रेसीडेन्सी आशाग्राम रोड बडवानी के रहवासियों को नर्मदा जल का नियमित प्रदाय नहीं होने से कालोनी वासियों को बारिश के मौसम मे भी पानी की किल्लत का सामना करना पडता है। जल वितरण का समय निश्चित नहीं होने से कब जल का वितरण हो जाता है कालोनी वासियों को पता नहीं होता है। एवं नलो से गंदा पानी आने की समस्या भी कालोनी वासियों व्दारा बताई गई है। कालोनी निवासी निर्मल भावसार व्दारा बताया गया कि जल वितरण अनियमित होकर पर्याप्त प्रदाय नहीं किया जाता है। इस संबंध में जल वितरणकर्ता को अवगत कराया गया किन्तु उनके व्दारा घ्यान नहीं दिया गया । नर्मदा जल वितरण के संबंध में कालोनी वासियो मे नाराजगी बनी हुई है। इस संबंध मे वह अपना ज्ञापन नगरपालिका बडवानी को भी प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर महोदय को अवगत करायेगे
